New Delhi
ED लॉकअप में कटी CM केजरीवाल की रात, आज कोर्ट में होगी पेशी
Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंची और केजरीवाल से पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया. इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने केजरीवाल को गिरफ्तारी को लेकर प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केजरीवाल की रात लॉकअप में कटी. वहीं उनका मेडिकल करवाया है.आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. आदमी पार्टी की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. AAP ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कि हमने ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.