ChhattisgarhCrime
संकुल समन्वयक पाठय पुस्तक बेचते रंगे हाथों पकड़ाई डीईओ ने किया निलंबित

धरसीवां। धरसींवा में एक संकुल समन्वयक को पुस्तकें बेंचते हुए रंगे हाथों पकड़ है। संकुल समन्वयक पूर्णमा वर्मा सरकार द्वारा बच्चों के लिए भेजी गई पुस्तकों को बेच रही थी.। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।. इस मामले की जानकारी मिलते ही आज DEO ने संकुल समन्वयक को निलंबित कर दिया है.। संकुल समन्वयक पूर्णमा वर्मा शनिवार की शाम साढ़े छह बजे सांकरा शासकीय स्कूल की पुस्तकें कबाड़ वाले को बुलाकर बेच रही थी।. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलने पर शाला विकास समिति अध्यक्ष नोहर वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने संकुल समन्वयक पूर्णिमा वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
