Chhattisgarh

मैक में आयोजित 5 दिवसीय FDP का समापन समारोह

Share

रायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में दिनांक 27/05/2024 से 31/05/2024 तक शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

यह पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम FDP में प्रमुख वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ उपस्थित हुए एवं विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम FDP के प्रथम दिवस का आरंभ चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा ने सरस्वती पूजन से किया। उद्घाटन सत्र में प्रमुख वक्ता के रूप मे मोनिका सेठी (वाइस चॉन्सलर, के.के. मोदी विश्वविद्यालय, दुर्ग) जी रही जिन्होने NEP 2020, नई शिक्षा प्रणाली विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। दूसरे दिन, डॉ. जे.पी. पात्रा (एसोसिएट प्रोफेसर, CSVTU भिलाई) ने आधुनिक शिक्षण तकनीकों और डिजिटल टूल्स का उपयोग करना सिखाया जिसमें Socrative एवं Kahoot प्रमुख है। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया एवं अपनी शिक्षण विधियों को उन्नत करने के नए तरीकें सीखें।

FDP के तृतीय दिवस प्रमुख वक्ता अमित अग्रवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रबंधन, IIIT नया रायपुर) ने समूह चर्चा सत्र आयोजित किया। जिसमें अनुसंधान पद्धतियों पर चर्चा की। चतुर्थ दिवस डॉ. के. जी. श्रीनिवास (प्रोफेसर, डीन IIIT नया रायपुर) शिक्षको को नेतृत्व गुणो और शैक्षिक प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया। सत्र के बाद प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपने सवाल पूछें।

FDP का अंतिम दिवस Online Mode में आयोजित किया गया था जिसके प्रमुख वक्ता के रूप में अनुज कुमार शुक्ला (असिस्टेंट प्रोफेसर, NIT रायुपर) ने रिसर्च पेपर के महत्व, विधियां, परिणाम एवं निष्कर्ष पर चर्चा की और आज के समय मे शैक्षणिक गुणवत्ता का मुख्य बिन्दु रिसर्च पेपर होता है साथ ही उन्होनंे शोध लेखन के उद्देश्य पर व्याख्याण दी।

अंत मे प्रतिभागियों ने FDP प्रोग्राम के अनुभव साझा किए। सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हसन रजा ने कियाए FDP प्रोग्राम की संयोजक डॉ इला दीक्षित रही। इस कार्यक्रम में समस्त विभागाध्यक्ष, प्रध्यापकगण उपस्थित रहें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button