ChhattisgarhRegion

बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों की सेहत को बचाने के लिए स्कूलों को बंद कराये – डॉ गुप्ता

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ रही तेज गर्मी के मद्देनजर और गर्मी से बच्चों के बीमार होने की संभावनाओं के चलते रायपुर के समाजसेवी और ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर तत्काल स्कूलों को बंद करने हेतु आदेश जारी करने की मांग की है।
डॉ गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि “इन दिनों तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया है और आने वाले दिनों में यह और भी बढऩे वाला है। सुबह 10 बजे के आसपास धूप इतनी तेज हो जाती है कि बच्चों के लिए बाहर रहना मुश्किल हो जाता है। छोटे बच्चे इस गर्मी को झेल नहीं पा रहे हैं और कई जगहों से खबर आ रही है कि बच्चे बीमार हो रहे हैं। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उनकी सेहत की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल ही स्कूलों को बंद करने हेतु आदेशित करने की कृपा करें जिससे बच्चों को इस गर्मी से बचाया जा सके। आपकी इस मदद के लिए हम सब आपके आभारी रहेंगे।” पत्र की प्रति मुख्य सचिव और मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव को भी भेजी गई है।
डॉ गुप्ता ने बच्चों के माता पिता से आग्रह किया है कि बच्चों को धूप और गर्मी में घर से बाहर न निकलने दें और बुखार या लू के लक्षण दिखने पर तत्काल ही डॉक्टर की राय लें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button