Chhattisgarh

बलौदाबाजार के इस्पात संयंत्र में क्लिनिकल फर्नेस ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत, 4 घायल

Share

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में स्थित इस्पात संयंत्र में गुरुवार को क्लिनिकल फर्नेस के दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को पहले भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि हादसे की परिस्थितियों और सुरक्षा उपायों की जांच होनी चाहिए। कलेक्टर और एसपी भावना गुप्ता ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि संयंत्र प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है, जबकि पुलिस और प्रशासन की टीम जांच और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button