ChhattisgarhMiscellaneous

सेवा पखवाड़ा के तहत बारनवापारा में स्वच्छता और पौधरोपण

Share

रायपुर। सेवा पखवाड़ा के तहत बारनवापारा अभ्यारण्य में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार धम्मशील गणवीर के मार्गदर्शन और अधीक्षक बारनवापारा कृषानू चन्द्राकार के नेतृत्व में बीते दिनों को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें विभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर परिसर की सफाई की तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।
प्राथमिक शाला अकलतरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, ग्राम के उप सरपंच, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने फलदार और छायादार पौधे लगाए तथा उनकी देखभाल का दायित्व स्वयं लेने की शपथ ली।
इन कार्यक्रमों का संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल प्रसाद वर्मा और प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर स्थानीय समुदाय और विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button