ChhattisgarhCrimeRegion
बाथरूम में चोरी-छुपे सफाई कर्मी ने बनाया नर्सिंग छात्राओं का वीडियो, गिरफ्तार
राजनांदगांव। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ सफाई कर्मी ताम्रध्वज मंडावी को बाथरूम में चोरी-छुपे नर्सिंग छात्राओं का वीडियो बनाने के आरोप में लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में कार्यरत व प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं की उपयोग वाली बाथरूम में हिडन कैमरा होने की जानकारी मिली। जांच में पता चला कि अस्पताल के सफाई कर्मी ताम्रध्वज मंडावी ने उक्त कैमरा को छुपाकर रखा था। इसके पीछे उसका उद्देश्य छात्राओं का वीडियो बनाना था। छात्राओं की शिकायत के बाद लालबाग पुलिस वहां पहुंची और जांच करने पर बाथरुम से कैमरे को जप्त करने के साथ ही आरोपी सफाई कर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।