ChhattisgarhRegion

6 वार्डो के सफाई ठेकेदारों पर प्लेसमेंट सफाई कामगारों की उपस्थिति निर्धारित से कम होने पर 50 हजार का जुर्माना

Share


रायपुर। नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की प्रशासनिक तैयारियां प्रतिदिन तेज गति से जारी है। इस क्रम में आज नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्रर श्री ए.के. हालदार ने जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोन 8 के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड में अनुबंधित सफाई ठेकेदार अनिल गिलारे पर 10000 रूपये, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड के ठेकेदार रजत इंटरप्राईजेस पर 10000 रूपये, रामकृष्ण परमहंस वार्ड के ठेकेदार दानेश्वर सेन्द्रे पर 10000 रूपये, शहीद भगत सिंह वार्ड के ठेकेदार ओमप्रकाष झा पर 10000 रूपये, माधवराव सपे्र वार्ड के ठेकेदार कार्तिकेष्वर कुमार साहू पर 5000 रूपये एवं संत रविदास वार्ड के ठेकेदार युनिवर्सल आटो इलेक्ट्रीकल्स एण्ड रिपेयरिंग वर्क पर 5000 रुपये अनुबंधित सफाई ठेकेदारों पर स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान प्लेसमेंट सफाई कामगारों की उपस्थिति निर्धारित से कम मिलने पर कुल 50000 रूपये का जुर्माना संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी कर किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button