बिलासपुर रेल हादसे में मृत लोको पायलट की बेटियों की जिम्मेदारी उठाएगी क्लीन कोल कंपनी

बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे के बाद एक संवेदनशील पहल सामने आई है, जहां हादसे में जान गंवाने वाले लोको पायलट विद्यासागर कुशवाहा की तीनों बेटियों की शिक्षा और विवाह का पूरा खर्च अब क्लीन कोल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उठाने की घोषणा कर दी है। कंपनी के संचालक संजय अग्रवाल ने इस आशय का लिखित पत्र जिला कलेक्टर और डीआरएम, रेलवे बिलासपुर को सौंपा है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक हादसे में विद्यासागर कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनकी मृत्यु से परिवार पर गहरा आर्थिक और भावनात्मक आघात पहुंचा है। ऐसे समय में कंपनी का यह निर्णय पीडि़त परिवार के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी ने हादसे में मारे गए अन्य रेलकर्मियों और यात्रियों के बच्चों की संपूर्ण शिक्षा में सहयोग करने का भी वचन दिया है। प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रेरक उदाहरण है।







