ChhattisgarhCrime
कक्षा 10वी के छात्र ने की आत्महत्या, एग्जाम में फेल होने से था परेशान

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित तिफरा क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहाँ 17 वर्षीय किशोर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कक्षा 10वीं का छात्र था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फ़िलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जानकारी के मुताबिक, तिफरा निवासी रूद्र यादव कक्षा 10वीं का छात्र था। वार्षिक परीक्षा में वह पास नहीं हो सका और उसकी सप्लीमेंट्री आ गई थी। इसके बाद से वह काफी गुमसुम रहने लगा था। दरअसल बुधवार को रूद्र के माता-पिता रोजी-मजदूरी पर गए हुए थे और घर में सिर्फ उसकी बहन मौजूद थी। इसी दौरान उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
