Chhattisgarh

बालोद जंबूरी पर टकराव, अध्यक्ष और शिक्षा विभाग आमने-सामने

Share

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 9 से 13 जनवरी तक प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी को लेकर बड़ा भ्रम सामने आया है। एक ओर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य परिषद के वैधानिक अध्यक्ष और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रशासनिक विवादों और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का हवाला देते हुए आयोजन को स्थगित करने की घोषणा की है। उनके अनुसार 5 जनवरी को हुई परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से जंबूरी स्थगित करने का निर्णय लिया गया और इसका प्रेस नोट भी जारी किया गया। वहीं दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग और छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से जारी प्रेस नोट में स्थगन की खबरों को भ्रामक बताया गया है और जंबूरी को तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने की बात कही गई है, जिससे आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button