सीआईडी ने किया खुलाा डॉक्टर पूजा की संदिग्ध मौत नहीं, जिम ट्रेनर ने की थी हत्या
बिलासपुर। जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पूजा चौरसिया की संदिग्ध मौत नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। सीआईडी ने अपनी 580 पन्नों की जांच रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि यह आत्महत्या नहीं थी। पूजा की हत्या उनके जिम ट्रेनर सूरज पांडेय ने की थी। पहले रेप करने के बाद स्कार्फ से गला दबाकर उनकी जान ले ली। सीआईडी ने सूरज पर हत्या और रेप की धाराओं में केस दर्ज करने की सिफारिश की है।
सीआईडी की एआईजी मेघा टेम्भूरकर की जांच में सामने आया कि पूजा का शव वज्रासन की अवस्था में पाया गया था। गले में बंधा स्कार्फ 6 फीट 6 इंच लंबा था, जो पंखे तक नहीं पहुंच सकता था। फांसी के मामलों में आमतौर पर गले की हड्डी टूट जाती है, लेकिन पूजा की हड्डी नहीं टूटी थी। इसके अलावा बिस्तर पर मिले साक्ष्यों और डीएनए जांच में रेप की पुष्टि हुई है। पूजा की मौत 10 मार्च 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। सिरगिट्टी पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए सूरज को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। लेकिन पूजा की मां रीता चौरसिया ने इस कहानी को चुनौती दी। अमेरिका में रहने वाली रीता ने प्राइवेट फोरेंसिक जांच कराई, जिसमें हत्या और रेप के सबूत मिले। बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके बाद रीता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
हाईकोर्ट के आदेश पर सीआईडी जांच शुरू हुई। रिपोर्ट में पूजा के पति अनिकेत कौशिक पर कोई आरोप नहीं लगाया गया, लेकिन रीता ने सवाल उठाया कि यदि पूजा और सूरज के बीच संबंध थे, तो अनिकेत ने इसका विरोध क्यों नहीं किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अनिकेत और उनके पिता अशोक कौशिक ने पुलिस को गुमराह किया। सीआईडी जांच ने शुरुआती पुलिस थ्योरी को पूरी तरह खारिज कर दिया। पूजा का मामला अब आत्महत्या नहीं, बल्कि दुष्कर्म और हत्या का साबित हुआ है। एडिशनल एसपी मेघा टेंभुरकर ने बताया कि पूजा के पति की इसमें कोई भूमिका छानबीन में नहीं मिली। सूरज पांडेय अब भी जेल में है उस पर हत्या और रेप दोनों का मामला अब चलेगा।