ChhattisgarhMiscellaneous
चित्रकोट और तीरथगढ़ सबाब पर

जगदलपुर। बारिश के मौसम में बस्तर के दोनों चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। दोनों झरने इस समय पूरे सबाब पर है। जगदलपुर से 35 किलोमीटर दूर स्थित चित्रकोट को भारत का नियाग्रा कहा जाता है और कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित तीरथगढ़ जलप्रपात, जिसे बस्तर की जान कहा जाता है। दोनों ही बरसात के मौसम में अपनी अद्भुत छटा बिखेरते हैं।
बारिश के दौरान इन झरनों का जलस्तर बढ़ जाता है और गिरती हुई धाराओं की गूंज, चारों ओर फैली हरियाली और प्रकृति का सुरम्य वातावरण पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं।

