ChhattisgarhCrimeRegion

चिटफंड कंपनी विनायक होम्स एण्ड रियल स्टेट का संचालक गिरफ्तार

Share


रायपुर। रिटर्न में तीन गुना अधिक ब्याज का झांसा देकर लाखों रूपए ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी विनायक होम्स एण्ड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर फूलचंद बिसे को मंदिर हसौद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी चंदखुरी बस्ती निवासी खोरबाहरा राम साहू (80) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसे विनायक होम्स एण्ड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के एजेंट के द्वारा तीन गुना अधिक ब्याज ज्यादा मिलेगा कहकर उक्त चिटफंड कंपनी में कुल 6 लाख रूपये जमा करवाया था। खोरबाहरा को एक लाख रूपया ब्याज के रूप में मिला उसके बाद तेलीबांधा विनायक होम्स चिटफण्ड कम्पनी बंद हो जाने से वहां के डायरेक्टर फरार हो चुके थे। और खोरबाहरा का पांच लाख रूपये नहीं मिल सका। मंदिर हसौद ने छह वर्ष पहले 2019 में धारा 420, 34 भादवि एवं छग के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 पंजीबद्ध कर पड़ताल कर रही थी।
इस दौरान आरोपी डायरेक्टर फूलचंद बिसे पिता मोतीलाल बिसे को 25 अगस्त 23 को गिरफ्तार किया था। दो अन्य जितेन्द्र बिसे उर्फ जीतू 35, योगेन्द्र बिसे निवासी स्कीम नंबर 114 विजय नगर मकान नंबर 987 लसुडिया इंदौर म.प्र. फरार थे और आज जितेन्द्र बिसे 45 वर्तमान में थाना सिटी कोतवाली जिला जशपुर के धारा 420, 120बी भादवि., छ.ग. के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के आरोप मे जशपुर जेल में निरूद्ध है जिसका प्रोडक्शन वारंट माननीय सत्र न्यायालय रायपुर से प्राप्त कर आरोपी जितेन्द्र बिसे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button