ChhattisgarhEntertainmentRegion

चिन्हारी सिर्फ फिल्मफेयर अवार्ड नहीं है यह कला, संस्कृति एवं समाज का सम्मान है – साव

Share


रायपुर।। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में चिन्हारी फिल्म फेयर अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी कलाकारों का मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द हम छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा करने के लिए संकल्पित हैं और कलाकारों को शासन योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिले इसका प्रयास कर रहे है। आज 4 अलंकृत विभूतियों का कार्यक्रम में शामिल होना दर्शाता है कि कार्यक्रम कितना अच्छा और सफल है। चिन्हारी सिर्फ फिल्म फेयर अवार्ड नहीं है यह कला, संस्कृति एवं समाज का सम्मान है और यह आगे भी इसी तरह का सम्मान कलाकारों को मिलते रहना चाहिए इस ओर संस्था के पदाधिकारी इस ओर अवश्य ध्यान दें।

चिन्हारी सिर्फ फिल्मफेयर अवार्ड नहीं है यह कला, संस्कृति एवं समाज का सम्मान है - साव
पद्मश्री व विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि छालीवुड इंडस्ट्री से पहचान मिला, कल का दौर कुछ और था आज का अलग है। कई ऐसे फिल्मी कलाकार है जिन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाया लेकिन छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार उन सभी कलाकारों को वह सम्मान देगी जिसके वह हकदार है। एक कलाकार होने के नाते उन्हें पता है कलाकारों का दर्द और वे मुख्यमंत्री साय से मिलकर कलाकारों की मांगें जल्द पूरा हो सकें वे इसका वे प्रयास करेंगे।
महापौर मीनल चौबे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जो भी उचित संभव होगा इंडस्ट्री के लिए वें जरूर करेगी। कार्यक्रम के आयोजक योगेश्वरानंद नेताम “योगी” ने बताया चिन्हारी सिर्फ फिल्मफेयर अवार्ड नहीं है यह कला, संस्कृति और समाज को दिए जाने वाला सम्मान है। आने वाले दिनों में और भी बेहतर करने का हम प्रयास करेंगे। यह शुरुआत है आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर में शामिल हो सकें ऐसा वे प्रयास रहेगे। इस दौरान अतिविशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती मीनल चौबे, संगठन महामंत्री पवन साय , पद्मश्री अनुज शर्मा, मोहन सुंदरानी, पद्मश्री उषा बारले, संतोष जैन, मनोज वर्मा राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त, सतीश जैन, पद्मश्री डॉ भारती बंधु, पद्मश्री मदन चौहान जी आदि विभिन्न कलाकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर राजू सोनी, राजू दीवान, प्रिंस गुप्ता, आर जे नरेंद्र, सुनील कुमार झा, गोस्वामी, साहिल सहित अन्य गणमान्य नागरिकत उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button