ChhattisgarhEntertainmentRegion

चिन्हारी छालीवुड फिल्म फेयर अवार्ड समारोह कल

Share


रायपुर। हॉट-स्पॉट टेक्नोलॉजिस एवं दीपयोग सेवा संस्थान के संस्थापक योगेश्वरानंद नेताम कला, संस्कृति और समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे 60 से अधिक लोगों का सम्मान महाशिवरात्रि के दिन, यानी बुधवार की देर शाम को 7 बजे चिन्हारी छालीवुड फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित करने जा रहे है जिसमें 35 से अधिक कलाकार शामिल है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए योगेश्वरानंद नेताम बताया कि अवार्ड समारोह का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया है जहां 10 ऐसे व्यक्यिों का सम्मान किया जाएगा जिन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम को 7 बजे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे, जबकि अध्यक्षता मंत्री ओ.पी. चौधरी होंगे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव सिंह, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू के साथ नगर निगम निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे शामिल होंगी जिनका श्रीफल और शॉल से सम्मान किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button