Chhattisgarh

महन्त कॉलेज के बच्चे सवान में झूमे

Share

रायपुर : स्थानीय गांधी चौक, स्थित महन्त कॉलेज में मोर आदिवासी पर लगे ठुमके सीनियर ने जूनियर को गुलाब फूल देकर किया स्वागत डीजे पर मोर आदिवासी के बोल पर सीनियर्स और जूनियर्स ने मिलकर जमकर ठुमके लगाए वहीं नए पुराने तराने में उलझी हुई जुल्फों को संवारते हुए नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्तियां की महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के वेलकम पार्टी शनिवार दोपहर 1:30 शुरू हुई कार्यक्रम में शाम 5:00 बजे तक संगीत पर छात्र-छात्राओं का नृत्य चला रहा.

Oplus_0

इस बीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का शुभागमन हुआ गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजश्री महंत रामसुंदर दास जी एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री अजय तिवारी सचिव अनिल तिवारी उपाध्यक्ष आरके गुप्ता एवं डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण ने पहुंच कर परंपरा निभाई और छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया अतिथियों के प्रस्थान करते ही एक बार फिर डीजे पर पाश्चात्य की धुन चढ़ी इस बार विद्यार्थी संघ शिक्षक ने कमर मटका लिए और जोश के साथ आनंद बिखेर दिया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर किरण अग्रवाल एवं अन्य कमेटियों ने इस दायित्व को बखूबी निभाया और छात्र-छात्राओं में विनर का चुनावकर नाम घोषित किया चेहरे पर नृत्य की थकावट और मुस्कुराहट लिए विद्यार्थी घर रवाना हुए.

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर किरण अग्रवाल ने संचालन की पंक्तियां सभी को गुदगुदा कर कहा पढ़ाई करें और कॉलेज का नाम रोशन करें.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button