ChhattisgarhMiscellaneous

जान जोखिम में डाल कर बच्चे जा रहे स्कूल, हाईकोर्ट ने सरकार से माँगा जवाब

Share

बिलासपुर। दंतेवाड़ा जिले में बच्चे टूटी पुलिया और उफनती नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। इसे लेकर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है। कोर्ट ने कहा है कि यह बच्चों की जिंदगी से जुड़ा संवेदनशील मामला है और लंबे समय तक ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मामले में मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति विभू दत्त गुरु की डीबी ने सुनवाई करते हुए इस गंभीर मामले पर राज्य सरकार को कड़े निर्देश दिए हैं।इस मामले में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। हाईकोर्ट ने कहा कि बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जाते हैं। यह स्थिति असहनीय है। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह केंद्र से हुई बातचीत और अब तक की कार्रवाई पर नया हलफनामा दाखिल करे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button