बलौदाबाजार के मनोविकास केंद्र के बच्चे पर्पल फेस्ट 2025 के लिए चयनित

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी की सकारात्मक पहल ने मनोविकास केंद्र के बच्चों को नई पहचान और नई उड़ान का अवसर दिया है। जिले के मनोविकास केंद्र के पाँच विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित पर्पल फेस्ट 2025 में भाग लेने के लिए हुआ है, जो 9 से 12 अक्टूबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। फेस्ट में शामिल होने से पहले चयनित विद्यार्थियों ने आज कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात की। कलेक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बलौदाबाजार जिले के लिए गर्व का क्षण है। मनोविकास केंद्र की नोडल अधिकारी आशा शुक्ला ने बताया कि चयनित छात्र कुलदीप निर्मलकर, तुषार सेन, पुष्कर कुमार साहू, लोकेश कुमार वर्मा और किशन यादव हैं। इनके साथ योग शिक्षक ललित कुमार साहू और केंद्र प्रमुख दुर्गा शंकर पटनायक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये विद्यार्थी पर्पल फेस्ट में 15 मिनट का योग प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगे, जो दिव्यांगजनों की क्षमताओं और समावेशन की भावना को प्रदर्शित करेगा। इस सहभागिता से बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और जिले की मनोविकास पहल को नई पहचान प्राप्त होगी।
You said:
