Chhattisgarh
ग्वालियर में सल्फास गैस से बच्चों की मौत

।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पिंटो पार्क थाना क्षेत्र के सेनापति गार्डन में एक किराए के मकान में गेहूं के भंडारण के लिए रखी सल्फास की गोलियों से जहरीली फॉस्फीन गैस फैल गई, जिससे दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। 4 साल के वैभव शर्मा मौके पर ही और 15 साल की बहन क्षमा शर्मा अस्पताल में दम तोड़ गई। माता-पिता सत्येंद्र और रजनी शर्मा फिलहाल ICU में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं। हादसे के बाद DRDO की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गैस को न्यूट्रलाइज किया। मकान मालिक कृष्ण यादव द्वारा गेहूं में कीड़ों से बचाने के लिए सल्फास की गोलियां डालने की लापरवाही से यह त्रासदी हुई।







