बच्चे नदी पार कर जाते हैं स्कूल, पुल का प्रस्ताव लेकिन टेंडर अभी तक नहीं

कोरबा। कटघोरा के ग्राम उतरदा के स्कूली बच्चे रोज जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जाते हैं। बारिश के दिनों में बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बच्चे अपने स्कूल बैग और यूनिफॉर्म को बचाते हुए नदी पार करते हैं। बारिश होने पर नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। इससे कई बार बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ता है। कुछ बच्चे गीले कपड़ों में ही स्कूल पहुंचते हैं। यह केवल बच्चों की ही नहीं वरन पुरेगाओं के लोगों की समस्या है। इस रस्ते से होकर कई गांव के लोग गुजरते हैं। ग्रामीण मवेशियों के साथ नदी पार करते हैं । इससे अक्सर फिसलने और बहने की घटनाये होते रही है।
पितनी नदी पर 30 मीटर लंबे पुल के निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है, जिसकी लागत 1 करोड़ 78 लाख रुपए है। लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। इसका अब तक टेंडर नहीं हो पाया है ।
