ChhattisgarhMiscellaneous

बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 4 घायल

Share

भानुप्रतापपुर। आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले में 4 बच्चे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है । इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम, थाना प्रभारी और तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल जाना। ग्राम खोरा में आज आंगनबाड़ी जा रहे बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर रेफर किया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीएम गंगाधर वाहिले, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख और तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों का हाल-चाल जाना, साथ ही चिकित्सकों को उचित इलाज के निर्देश दिए। गौरतलब है कि घोठा ग्राम पंचायत अंतर्गत मोहगांव प्राथमिक शाला में बीते दिनों जहरीला सांप निकल आया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button