Madhya Pradesh

खजुराहो में मुख्यमंत्री की दो दिवसीय कैबिनेट बैठक विकास योजनाओं पर चर्चा

Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को खजुराहो स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, जहां आज से अगले दो दिनों तक उनकी अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक के पहले सीएम ने महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का अनावरण किया, साथ ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का मॉडल और सागर-कबरई इकोनॉमिक कॉरिडोर का माइलस्टोन भी औपचारिक रूप से उद्घाटित किया। दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री आठ विभागों के मंत्रियों के साथ बैठकें करेंगे और कल दोपहर से शाम तक पूर्ण कैबिनेट की बैठक में बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है। इसी दौरान लाड़ली बहना सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की किस्त सीधे लाभार्थी बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यह मध्य प्रदेश की कैबिनेट की पहली बैठक है जो भोपाल और इंदौर के बाहर खजुराहो में आयोजित हो रही है, जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र को बड़ा संदेश जाने की उम्मीद है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button