Chhattisgarh

मुख्यमंत्री का बीआईएस और गुणवत्ता उत्पादों पर जोर

Share

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मानक दिवस के अवसर पर आयोजित मानक महोत्सव में कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में मानकों का पालन आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा मानक चिन्ह प्रदान करके उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा की जा रही है और मिलावट तथा नकली वस्तुओं के कारोबार पर प्रभावी रोक लगी है। मुख्यमंत्री ने बीआईएस के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज उपभोक्ता बीआईएस हॉलमार्क देखकर ही आभूषण खरीदते हैं, जो उपभोक्ता भरोसे का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बोतलबंद पानी, हेलमेट, खिलौने और गहनों जैसी लगभग 22 हजार वस्तुओं को मानक चिन्ह प्रदान किए जाने की जानकारी देते हुए गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button