Chhattisgarh

मुख्यमंत्री रायपुर में यूनिटी मार्च और आवास मेला उद्घाटन में शामिल होंगे

Share

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे वे सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित यूनिटी मार्च–2025 में शामिल होंगे और 12:45 बजे टिकरापारा के गौड़वाना भवन पहुंचकर अंतर्राज्ञीय युवक/युवती परिचय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। शाम 6:30 बजे वे बी.टी.आई. ग्राउंड में राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

आवास मेला 23 से 25 नवंबर तक बीटीआई ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हाउसिंग लोन, साइट विजिट, वास्तु शास्त्र से जुड़े स्टॉल और प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी उपलब्ध रहेगी। मेले में नई तकनीक के स्टॉल, गिफ्ट वाउचर और गिफ्ट हैम्पर भी रखे गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस नेता दीपक बैज ने कहा कि एसआईआर लागू होने के बाद मतदाता मानसिक परेशान हैं। लोग अपने नाम और परिवार के सदस्यों की जानकारी ढूंढने, गणना प्रपत्र भरने और जमा करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। बैज ने यह भी आरोप लगाया कि आरक्षित वर्गों के नाम मतदाता सूची में काटे जा रहे हैं और भाजपा नेता बीएलओ पर दबाव डाल रहे हैं।

क्रिकेट में रांची में आयोजित अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 3 विकेट से हराया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, जिसमें राहुल प्रधान ने 70, हर्ष साहू ने 46 और आशीष डहरिया ने 38 रन बनाए। महाराष्ट्र ने 43.3 ओवर में 246 रन बनाकर जीत हासिल की।

छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वेटरन्स समिति द्वारा 23 नवंबर से राज्य मास्टर्स रैंकिंग स्पर्धा सप्रे शाला हॉल में आयोजित की जा रही है। इसमें 40 से 75 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ी और 8 वर्गों में महिला प्रतियोगी हिस्सा लेंगे, राज्य के सभी जिलों से लगभग 130 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। उद्घाटन सेना मेडल कमांडर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने चेतावनी दी है कि एसआईआर के दौरान फॉर्म भरते समय गलत जानकारी देने या फर्जी दस्तावेज जमा करने पर एक साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। बीएलओ या कर्मचारी फॉर्म भरते समय कभी भी ओटीपी नहीं मांगेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button