Chhattisgarh

श्री सहजानंद इंटरनेशनल गुरुकुल शिक्षा संस्थान का मुख्यमंत्री आधारशिला रखेंगे

Share

रायपुर : राजधानी से लगे पाटन ब्लॉक के ग्राम अमलीडीह में श्री सहजानंद इंटरनेशनल गुरुकुल शिक्षा संस्थान का 13 जून को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल सांसद और केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, देवजी भाई पटेल, हर्षा लोकमणि चंद्राकर आदि शामिल होंगे। इस गुरुकुल में नर्सरी क्लास से कक्षा बारहवी तक का सीबीएससी कोर्स संचालित किया जाएगा।

प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कृष्ण वल्लभ स्वामी ने कहा की स्वामी नारायण सेवा समिति द्वारा अमलीडीह में की श्री सहजानंद इंटरनेशनल गुरुकुल रायपुर का संचालन किए जाने निर्णय लिया गया है। इसकी आधारशिला 13 जून की रखी जाएगी। शास्त्री घनश्याम प्रकाश दास ने बताया की बच्चों को अच्छी शिक्षा के अच्छी संस्कार देना ही गुरुकुल की प्राथमिकता रहेगी। शिक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के खेल की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। बच्चों को भगवत गीता का अध्ययन कराने विशेष क्लास भी लगाई जाएगी।

कृष्ण वल्लभ स्वामी, सद शास्त्री घनश्याम प्रकाश दास शास्त्री ने पत्रकारों को बताया की भारतीय तपोकालीन संस्कृति, सम्पूर्ण विश्व के लिए सदैव आदरणीय एवं वंदनीय रही है। इसका एक मात्र कारण यह है कि भारत में प्राचीनकाल से जो शिक्षा दी जाती है, वह गुरुकुलों से प्राप्त होती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button