पण्डित दीनदयाल उपाध्याय भू जल संवर्धन मिशन का मुख्यमंत्री कल करेंगे शुभारम्भ

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य विभाग श्री अरुण साव की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय भू जल संवर्धन मिशन का शुभारम्भ मंगलवार की संध्या 6 बजे से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय भू जल संवर्धन मिशन के शुभारम्भ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर जिला प्रभारी मन्त्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मन्त्री श्री केदार कश्यप, रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा,धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा, अभनपुर विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू, आरंग विधायक श्री खुशवंत साहेब, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे की उपस्थिति रहेगी।
