Chhattisgarh

बलौदाबाजार आयरन फैक्ट्री विस्फोट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान, 6 श्रमिकों की मौत

Share

बलौदाबाजार जिले के बकुलाही स्थित आयरन फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत हृदयविदारक बताया है। इस दर्दनाक हादसे में 6 श्रमिकों की असमय मृत्यु हो गई, जबकि 5 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर और उच्च स्तरीय उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री साय ने मृत श्रमिकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, मुख्यमंत्री ने हादसे के कारणों की तथ्यपरक जांच के निर्देश देते हुए कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button