Chhattisgarh

छठ महापर्व पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया

Share

जशपुर में छठ महापर्व के समापन अवसर पर मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ कुनकुरी के छठ घाट पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की और सिर पर सूपा रखकर घाट तक पहुंचे। उन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया तथा प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। छठ पूजा के समापन के मौके पर न केवल कुनकुरी बल्कि पूरे प्रदेश में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। बलौदाबाजार समेत विभिन्न जिलों में श्रद्धालुओं का सैलाब घाटों पर उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं के साथ आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। आसमान में बादल छाए रहने के कारण कुछ समय तक सूर्य दर्शन में बाधा रही, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और सभी ने पूरे समर्पण के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ महापर्व का समापन किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button