ChhattisgarhPoliticsRegion
मुख्यमंत्री साय का कल जगदलपुर में रोड शो
![](/wp-content/uploads/2025/02/26-3-780x470.jpg)
जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव सास कल जगदलपुर में रोड शो करेंगे। भारतीय जनता पार्टी बस्तर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशीयों के पक्ष में जनता का आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रोड शो 8 फरवरी को सुबह 11:30 बजे एयरपोर्ट चौक से प्रारंभ होकर झंकार चौक, कोतवाली चौक, स्टेट बैंक चौक, महावीर चौक, नावेल्टी चौक, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक, मां दंतेश्वरी प्रांगण के पश्चात गुरु नानक चौक, संजय मार्केट चौक, हनुमान मंदिर पनामा चौक, बस्तर हाई स्कूल चौक होते हुए चांदनी चौक में रोड शो का समापन होगा।
![](/wp-content/uploads/2025/02/image-1.png)
![GLIBS WhatsApp Group](/wp-content/uploads/2024/02/joinwa-150x66.jpg)