गुढ़ियारी आगजनी स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री साय, आगजनी की घटना का लिया जायजा
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के कोटा-गुढियारी स्थित बिजली विभाग के गोडाउन में भीषण आगजनी की घटना का जायजा लिया।
भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ विभाग के अधिकारियों ने भी मुस्तैदी दिखाई। ऑइल के टैंकर को खोल दिया गया जिससे ज्यादा ब्लास्ट नहीं हुआ।
जिन लोगों को आर्थिक रूप से क्षति हुई है उसका आकलन किया जाएगा और आग लगने की भी जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंचकर बयान दिया हैं। फिलहाल रायपुर कलेक्टर, एसएसपी समेत कई बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई है। साढ़े 3 एकड़ में फैले इस गोदाम का लगभग पूरा हिस्सा आग की चपेट में आ गया है। 7 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है। देर शाम मुख्यमंत्री साय भी मौके का जायजा लेने पहुंचे।