ChhattisgarhMiscellaneous

अटल चौक पहुंचे मुख्यमंत्री ,पुण्यतिथि पर अटल को माल्यार्पण कर किया नमन

Share

रायपुर। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अवंती विहार स्थित अटल चौक पहुंचकर अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज हम अपने नाम के साथ छत्तीसगढ़ लिख रहे है तो ये स्व.अटल बिहारी बाजपाई जी की देन है, श्री साय ने कहा की जब संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और साथी दलों ने कहा कि वोट की व्यवस्था हो जाएगी तब अटल जी ने कहा कि भले ही सरकार चली जाए पर सत्ता लोलुपो से समझौता कर सरकार बनती है तो मैं ऐसी सरकार को चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करूंगा, अटल जी ने कहा था मैं मृत्यु से नहीं डरता, मैं डरता हूं तो बदनामी से डरता हूं। श्री साय ने कहा की स्व. बाजपाई ने हमेशा सिद्धांतों की राजनीति की ।

कार्यक्रम को उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राठी एवं मंजूल मयंक श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सत्यम दुआ ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री जयंती पटेल, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर,किशोर महानंद, अंजय शुक्ला, राजीव चक्रवर्ती,ललित जयसिंह,गोपी साहू,भीमवंत निषाद,दलविंदर सिंह बेदी, राम प्रजापति,सुनील कुकरेजा,पार्षद प्रदीप वर्मा,खेम सेन,कृतिका जैन, प्रभा विश्वकर्मा,राजकुमार राठी, संतोष श्रीवास्तव,किशोरचंद्र नायक, सुब्रत घोष, अजय पाणिकर,रविंद्र ठाकुर ,कमल जैन, विलास सुतार,रामलाल साहू, रविंद्र चौहान,सजय नागर,इंदरचंद जैन,जयराम कुकरेजा,जितेंद्र नाग, ओम राठौर, हरीश ठाकुर, अनूप खेलकर,विनय निर्मलकर, सुरेंद्र सोलंकी,संतोष साहू,महेश बघेल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button