Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, 312 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर जिले के खुरई में एक व्यस्त दौरे पर रहेंगे, जहां वे 312 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। दौरे की शुरुआत खुरई शहर में रोड शो से होगी, जिसके जरिए मुख्यमंत्री जनता से सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद वे 165 करोड़ रुपये की लागत वाले 38 विकास कार्यों का लोकार्पण और 147 करोड़ रुपये की लागत से 48 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिनमें सड़क, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। खुरई पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री भोपाल में लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां रविंद्र भवन में आयोजित इंजीनियर्स प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशभर के 1500 से अधिक अभियंता भाग लेंगे और इस दौरान कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क दस्तावेज तथा लोकपथ 2.0 एप का लोकार्पण भी किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button