Chhattisgarh

आज मकर संक्रांति पर पुरखौती मुक्तांगन में भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन 14 जनवरी को पुरखौती मुक्तांगन में किया जा रहा है। पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आयोजन में शामिल होंगे।

कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जिसमें अनेक राज्यों के पतंगबाज हिस्सा लेंगे। इस दौरान पारंपरिक वेषभूषा में प्रतियोगिता होगी। जहां मनोरंजक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। यह आयोजन पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जाएगा। जहां लोगों को पतंग और चकरी की फ्री सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि पतंग महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए दर्शकों और आम नागरिकों के लिए लोक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का भी आयोजन किया जाएगा।
अग्रवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में महोत्सव में आने और इसको यादगार बनाने की अपील की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button