Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की BJP सरकार आज पेश करेगी बजट, क्या कोई बड़ा एलान होगा?

Share

CG Budget : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी। लगभग 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे।

इससे पहले कांग्रेस सरकार में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी सरकार में पूर्व सीएम रमन सिंह बजट पेश किए थे। वर्ष 2023 में प्रदेश में सरकार बनाने से पहले बीजेपी ने जनता से कई अहम वादे किए थे। अब उन वादों को पार्टी बजट में उतारने की कोशिश करेगी। पिछली बार भूपेश सरकार ने 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार का बजट उससे बड़ा ही होगा।

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री चौधरी ने गुरुवार मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ के विकास की एक मजबूत नींव रखी जाएगी। जनता जनार्दन की आशा, उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सरकार तैयार है। जनता का लाभ सर्वोपरि है। जनहित में हम कई बड़े कार्यों को लेकर जनता के सामने उतरेंगे। साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक और छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाला रहेगा।

  • साल 2022-23 में जीडीपी 3 लाख 2 हजार 100 करोड़ रुपये थी वो बढ़कर 2023-24 में 3 लाख 21 हजार 900 करोड़ रुपये हो गई है
  • जीडीपी की विकास दर स्थिर भाव पर 6.56 फीसदी रही
  • देश की जीडीपी में विकास की दर 7.32 फीसदी रही है
  • छत्तीसगढ़ के विकास की गति धीमी रही है
  • कृषि क्षेत्र का विकास दर 3.23 फीसदी है
  • उद्योग क्षेत्र की विकास दर 7.13 फीसदी है
  • सेवा क्षेत्र में विकास दर 5.02 फीसदी है
  • श्रद्धालुओं के लिए रामलला तीर्थ योजना
  • तेंदूपत्ता मजदूरों के लिए चरण पादुका (रमन सरकार की पूर्व योजना)
  • किसानों के लिए धान की अंतर राशि की घोषणा
  • पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को 18 लाख मकान देने का टारगेट
  • हाफ बिजली बिल योजना
  • हर घर तक नल जल योजना 
  • यूपीएससी की तर्ज पर प्रतियोगी परीक्षाएं
  • एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, टेक्निकल एजुकेशन पर फोकस 
  • पुलिस वेलफेयर पर फोकस
  • महिलाओं के लिए निगरानी पोर्टल
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button