छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलमुक्त होगा-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

00 गृह मंत्री शर्मा ने 16 नक्सलियों को मार गिराने के लिए जवानों को दी बधाई
रायपुर। 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद सीएम विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों को बधाई दी है। साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलमुक्त होगा। जवानों को मिली सफलता के बाद सीएम साय ने कहा कि ‘नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम..सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल होने की खबर है। ईश्वर से शीघ्रातिशीघ्र उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं। निश्चित ही जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी बहादुरी को नमन करता हूं।
‘यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप हमारा छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। निश्चित ही उनके कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश को वामपंथी उग्रवाद से जल्द ही मुक्ति मिलेगी। भारत माता की जय।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी किया पोस्ट
गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने पोस्ट पर कहा कि सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। आज मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्रियाँ भी जब्त की हैं, जिनमें एके-47, राइफल, रॉकेट लॉन्चर और बीजीएल लॉन्चर शामिल हैं।
जवानों की वीरता और अदम्य साहस से नक्सल उन्मूलन की दिशा में हमारा अभियान सफल हो रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन, माननीय केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह जी के दृढ़ संकल्प शक्ति एवं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायजी के सुशासन की सरकार में निश्चित ही जवानों के भुजाओं की ताकत से हम नक्सलवाद मुक्त बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को जल्द पूरा करेंगे।
