ChhattisgarhMiscellaneous

भारत माला रिंग रोड योजना में SDM के भ्रष्टाचार के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा छत्तीसगढ संयुक्त किसान मोर्चा : अनिल दुबे

Share

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद भ्रष्टाचार एवं संगठित भ्रष्ट अधिकारी, लोक सेवक ने धन कमाने का पद को जरिया बना लिया। इसी क्रम में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूर्व सरपंच लालाराम वर्मा जो ग्राम-मंदलौर, चंपेश्वर महादेव मंदिर के पदाधिकारी हैं राज्य आंदोलनकारी हैं। उनकी उगेतरा अभनपुर जिला-रायपुर में मठ द्वारा जिलाधीश रायपुर सहित समस्त पदाधिकारियों के अनुमति, सहमति से लगभग 40 वर्ष से 85 एकड़ भूमि विधिवत् राशि लेकर दी गई है। जब भारत माला का निर्माण प्रारंभ हुआ और जिन गाँवों से भारत माला रोड़ निकलना उसका मुआवजा किसानों को मिलने की जानकारी के पूर्व ही जमीन दलाल, अधिकारी फर्जीवाड़ा करने वाले संगठित रूप से एक होकर किसानों के हक पर डकैती डाला। इसी क्रम में लालाराम वर्मा के उगेतरा की भूमि का मुआवजा विजय जैन, रिंकू खनूजा महासमुंद, उमा तिवारी रायपुर जैसे लोगों को करोड़ों रूपया भुगतान जिलाधीश रायपुर और एसडीएम अभनपुर ने करा दिया। ज्ञात रहे लालाराम वर्मा द्वारा न्यायालय एवं एसडीएम अभनपुर में विधिवत् आपत्ति दर्ज की गई थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button