Chhattisgarh
“आयुष्मान भारत में देश में अव्वल बना छत्तीसगढ़”

छत्तीसगढ़ ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और सतत मॉनिटरिंग से राज्य ने मात्र नौ माह में पिछड़े पायदान से छलांग लगाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ को ‘श्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य’ का सम्मान प्रदान किया गया। इस उपलब्धि के पीछे दावा प्रक्रिया में तेजी, फील्ड ऑडिट की सफल व्यवस्था और हितधारकों के बीच जागरूकता बढ़ाने जैसे प्रयास शामिल रहे। मुख्यमंत्री साय ने इस सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी।
