छत्तीसगढ़ राज्योत्सव इस बार 5 दिन का, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, समापन में उपराष्ट्रपति होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव इस बार और भी भव्य और खास होने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष राज्योत्सव का आयोजन 3 की बजाय 5 दिनों तक होगा, जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि 5 नवंबर को समापन समारोह में उपराष्ट्रपति की उपस्थिति रहेगी। वहीं मीडिया से चर्चा में विजय शर्मा ने जांजगीर डकैती मामले में एनएसयूआई नेता की संलिप्तता को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में जहां भी अपराध हुए हैं, वहां कांग्रेस नेताओं की भूमिका सामने आई है — कोई विधायक रेत माफिया से वसूली में, कोई आगजनी में, तो कोई शराब घोटाले में जेल में है। व्यापारी हेमंत चंद्राकर प्रकरण में भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में वर्किंग कल्चर समाप्त हो गया था और अब हर चीज उन्हें गलत लग रही है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार में किसी पर काम का जबरन दबाव नहीं है और प्रशासन स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहा है।
