Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: स्कूल टीचर पर 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जलाने का आरोप

रायपुर के सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी में एक महिला टीचर पर 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जलाने का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर दीपा को नौकरी से निकाल दिया है, लेकिन परिजन कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों ने बच्ची से पूछताछ की और पाया कि टीचर ने चेहरे पर अगरबत्ती से जलाया था। एक अन्य बच्ची ने भी बताया कि उसे उसी टीचर ने मारा था। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि यह मामला जांच का विषय है और घटना की फुटेज बाल विभाग की टीम को सौंप दी जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और बच्ची और उसके परिजनों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष पेश कर बयान दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल, जांच जारी है और स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर को नौकरी से हटा दिया है।
