ChhattisgarhPolitics

छत्तीसगढ़ : कोरबा से सरोज, दुर्ग से विजय तय! 11 सीटों के लिए इन नामों पर हो रही रायशुमारी

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के पैनल पर अंतिम मुहर जल्द लग सकती है। सूत्रों की मानें तो दुर्ग से दोबारा विजय बघेल और दूसरा चौंकाने वाला नाम सरोज पांडेय का आ रहा है। सरोज को कोरबा सीट से लड़ाया जा सकता है। इन दो नामों को लगभग फाइनल माना जा रहा है।

विजय बघेल ने जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़कर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं प्रदेश की राजनीति से हटकर केंद्रीय राजनीति में अपनी धमक दिखा चुकी सरोज पांडेय को प्रदेश की राजनीति में लोकसभा के जरिए सक्रिय किया जा सकता है।

वहीं राजनांदगांव में इस बार पेंच फंसता नजर आ रहा हैं यहां मौजूदा सांसद संतोष पांडेय संघ पृष्ठभूमि से है। इस बार यहां से पार्टी का ही एक खेमा श्री पांडेय के खिलाफ कई चेहरों को सामने ला रहा है। जिनमें पूर्व सीएम और मौजूदा विधानसाभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, फूलबासन यादव, रमेश पटेल ईत्यादी।

रायपुर लोकसभा — लक्ष्मी वर्मा, अभिनेष बॉबी कश्यप।

सरगुजा लोकसभा — कमलभान सिंह, रामसेवक पैकरा ।

रायगढ़ लोकसभा — आरपी साय, सुषमा खलको।

जांजगीर लोकसभा — गुरुदयाल पाटले, कमलेश जांगड़े।

कोरबा लोकसभा — सरोज पाण्डेय और विकास महतो ।

बिलासपुर लोकसभा — विधायक अमर अग्रवाल, रजनीश सिंह।

महासमुंद लोकसभा — चंदूलाल साहू, चुन्नीलाल साहू।

कांकेर लोकसभा — Dr देवेंद्र माहला, भोजराज नाग, विकास मरकाम और मोहन मंडावी ।

दुर्ग लोकसभा — विजय बघेल।

बस्तर लोकसभा — रूपसिंह मंडावी, सुभाऊराम कश्यप को ​बीजेपी टिकट दे सकती है।

राजनांदगांव- मौजूदा सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, फुलबासन यादव, खूबचंद पारख।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button