ChhattisgarhRegion 
 छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने कक्षा 10वीं से 12वीं के परीक्षा परिणाम किए घोषित, 12वीं में बलौदाबाजार की प्रिंसी रही प्रथम

रायपुर। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के सचिव राजेश पांडे ने शुक्रवार को 10वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस बार कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 53.49 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का 71.01 प्रतिशत रहा है। कक्षा बारहवींं में बलौदाबाजार की से पांच छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रही। जिसमें प्रिंसी मधुकर प्रथम, आंचल कर्ष दूसरा और दुर्गेश्वरी ने तीसरा, यामिनी कुर्रे छठवां और मनीषा ने आठवां स्थान हासिल किया।

 
 



