छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने रेलवे महिला कर्मचारियों को साड़ी व चरण पादुका देकर किया सम्मानित

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली महिला यात्रियों के लिए 7 चेयर भेंट किए। इसके अलावा रेलवे महिला कर्मचारियों को साड़ी, दुपट्टा, चरण पादुका और मिठाई देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, श्रीमती गंगा अग्रवाल, रायपुर अध्यक्ष ऋषिकेश पालीवाल, जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल, श्रीमती अनीता अग्रवाल (संरक्षिका), श्रीमती प्रियंका अग्रवाल (जिला अध्यक्ष), श्रीमती सारिका खेतान (जिला सचिव), श्रीमती संतोष दानोदिया (जिला कोषाध्यक्ष), रायपुर जिला इकाई अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल उपस्थित थी।
प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन की महिला रुम में 6 फुट लंबी एवं लगभग 25 किलो वजनी स्टेनलेस स्टील (202 ग्रेड) की 7 चेयर संगठन की ओर से रेलवे को भेंट किया। जिसमें उमेश मुरारका बिलासपुर ने अपने माता-पिता की पुण्य तिथि पर 2 चेयर, राधेश्याम बंका रायपुर ने माता-पिता एवं बेटी की पुण्य स्मृति में 3 चेयर और कैलाश अग्रवाल सूरजपुर ने रोशन लाल अग्रवाल “आशीर्वाद” के नाम पर 2 चेयर सप्रेम भेंट किए।
