ChhattisgarhRegion
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने 200 किलो मट्ठा व 200 किलो तरबूज किया वितरित

रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए आते जाते राहगीरों को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर जिला इकाई महिला मण्डल के सदस्यों ने अशोक रतन के सामने 200 किलो मट्ठा एवं 200 किलो तरबूज का वितरण किया। इसके अलावा छोटे बच्चों को उपहार के रुप में बिस्किट भी प्रदान किया। उक्त जानकारी महिला मंडल् की प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने दी।
इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षिका अनीता अग्रवाल, मंडल की अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष धनोदिया, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल, सीता अग्रवाल, ऊषा महेश्वरी, पदमा अग्रवाल, हेमलता बंसल, सीमा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, जया बिंदल, प्रांतीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल, संगठन मंत्री निधि अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
