Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ सियासत कांग्रेस प्रदर्शन करेगी, उप मुख्यमंत्री ने बजट और विधेयक पर बयान दिया

छत्तीसगढ़ की सियासत में VB G Ram G को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस इस मुद्दे पर चरणबद्ध प्रदर्शन करेगी, जबकि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस आज एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है और VB G Ram G विकसित भारत की आधारशिला हैं। उन्होंने जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से भूपेश बघेल की मुलाकात को उनका निजी निर्णय बताया और कहा कि निर्दोष आदिवासी के साथ अन्याय का मामला प्रदेश की जनता ने देखा है। डिप्टी सीएम ने जनविश्वास विधेयक द्वितीय को जनता के हित में बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे कानूनी पेचीदगियों में कमी आएगी, आम लोगों को लाभ मिलेगा और न्यायालयों में लंबित मुकदमों का बोझ कम होगा। साथ ही उन्होंने बजट तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए इस बार अच्छा बजट पेश किया जाएगा।







