ChhattisgarhCrime
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर किया हमला, 60 किलो IED बम बरामद
Chhattisgarh : बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला कर दिया। बड़ी संख्या में कैंप पर BGL (बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) दागे हैं। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले। मौके से 5-5 किलो के 6 IED बरामद हुई है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित इलाके गुंडम में फोर्स ने आज ही नया कैंप स्थापित किया है। इसका पता लगते ही करीब 1-डेढ़ बजे के बीच नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है।
बता दे कि 11 फरवरी को भी जगरगुंडा थाने से नक्सलियों ने 4 लोगों को अगवा कर लिया था. वे अपने साथ उनकी जेसीबी भी ले गए थे. अगवा किए सभी लोग नल जल मिशन योजना पर काम कर रहे थे. इन सभी को जगरगुंडा के सुदूर इलाके सिंगराम से अगवा किया गया था.