Chhattisgarh 
 छत्तीसगढ़ महतारी विवाद: अनुराग अग्रवाल ने बंद के आह्वान को अनुचित बताया
रायपुर। राजधानी में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा शुक्रवार को महाबंद का आह्वान किया गया है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष और भाजपा नेता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि उत्सव के मौके पर बंद का आह्वान अनुचित है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई इस दुखद घटना में सरकार ने आरोपी को गिरफ्तार किया और नई मूर्ति भी स्थापित की।
अनुराग अग्रवाल ने यह भी कहा कि बाबा घासीदास के बारे में विवादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और राज्यवासियों को राज्योत्व उत्सव मनाने में बाधा नहीं आने दी जाएगी।
 
  
 






