छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव तीसरा चरण : कोरबा लोकसभा में “भाभी और दीदी” की किस्मत दांव पर, मतदाता आज करेंगे भाग्य का फैसला
CG Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में आज छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरूहो गया है। बात करे हाई प्रोफाईल और हाॅट सीट की तो कोरबा लोकसभा सीट से सरोज पांडे और ज्योत्सना महंत की किस्मत जहां दांव पर लगी हुई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत की साख दांव पर लगी हुई है। आपको बता दे कि टिकट की घोषणा के बाद ये सीट बीजेपी के लिए जितनी आसान लग रही थी। समय के साथ-साथ इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर हो गयी है।
बता दे आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान होगी।
पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट औद दूसरे चरण में प्रदेश की तीन सीटोें पर मतदान हो चुके है। प्रदेश की शेष बची 7 सीट जिनमें रायपुर, दुर्ग,बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा लोकसभा की सीट शामिल है,यहां आज मतदान होना है। आपको बता दे कि कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को कैंडिडेट बनाये जाने के बाद ये सीट प्रदेश की हाॅट सीटों की गिनती में आ गयी है। इस सीट पर ना केवल कांग्रेस बल्कि बीजेपी हाईकमान की भी पैनी नजर है।