छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को कोर्ट ने दो हफ्ते के लिए भेजा जेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में EOW ने अरुणपति त्रिपाठ, अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने शराब कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर रखने आदेश दिया है।
वहीं अरुणपति त्रिपाठी को कोर्ट ने 25 अप्रैल तक EOW की ही रिमांड पर रखने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, अब EOW 67 और लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। आपको बता दें, 4 अप्रैल को ACB-EOW ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया था।
आज दोनों की 14 दिन की रिमांड पूरी हो गई है। वहीं पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को 11 अप्रैल को बिहार से EOW ने अरेस्ट किया था।
गौरतलब है कि ACB ने इसके पूर्व तीनों से आमने सामने पूछताछ पूरी कर ली है। EOW ने रिमांड बढ़ाने का आवेदन लगाया था। इससे पहले ईओडब्लू ने ईडी की रिपोर्ट पर जिन 71 लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर की है, उसमें आबकारी अफसर, बड़े और छोटे शराब कारोबारी, होलोग्राम व्यवसायी, एनजीओ, सिक्योरिटी कंपनियां तथा कर्मचारी उपलब्ध करवाने वाली एजेंसियां तथा शराब बोतल में भरनेवाली और ट्रांसपोर्ट करने वाली एजेंसियां हैं।