Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ श्रम विभाग 11 लाख श्रमिकों का पंजीयन और 804 करोड़ रुपये का लाभ

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग ने हाल ही में अपनी गतिविधियों और उपलब्धियों को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की है। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि विभाग के अधीन मंडलों ने पिछले दो वर्षों में कुल 11.40 लाख श्रमिकों का पंजीयन किया है, जिनमें लगभग 9.40 लाख निर्माण श्रमिक, 1.39 लाख असंगठित श्रमिक और 98 हजार संगठित श्रमिक शामिल हैं। विभाग के 71 योजनाओं के माध्यम से पिछले दो वर्षों में 29,55,254 श्रमिकों को कुल 804.77 करोड़ रुपये का लाभ प्रदान किया गया, जिसमें निर्माण श्रमिकों को 653.75 करोड़, असंगठित श्रमिकों को 143.77 करोड़ और संगठित श्रमिकों को 7.24 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। सभी लाभ सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी प्रणाली के माध्यम से हस्तांतरित किए जा रहे हैं।







